कुछ दिन vivo ने Vivo V40 स्मार्टफोन को चीन सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। वही अब खबर आ रही है कि vivo अपने नवीनतम स्मार्टफोन Vivo V40 को भारत मे लॉन्च कर सकता है। क्योंकि मिली जानकारी के अनुसार Vivo का यह फोन भारत के मानक ब्यूरो की साइड पर दिखा है। तो आइये जानते है, Vivo V40 के डिटेल…
Vivo V40 भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) लिस्टिग
Vivo का यह फोन भारतीय मानक ब्यूरो की साइड पर मॉडल नंबर V2348 के साथ देखा गया है। जिसने 21 जून, 2024 को लिस्ट किया गया है। BIS लिस्टिग मे फोन के मॉडल नंबर के आलवा और कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह फोन चीन सहित ग्लोबल बाजार मे लॉन्च हो चुका है, जिसके स्पेसिफिकेशन आगे पड़ सकते है।
Vivo V40 Specification
Vivo V40 के बेक पेनल मे 50MP का मेन कैमरा और फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है। वही इस फोन मे FHD+ एमोलेड डिस्प्ले, एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, धूल व पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग, पावर बैकअप के लिए 5,500mAh की बैटरी और फोन को स्मूथ व लेग फ्री बनाने के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 12GB तथा LPDDR4X रैम दिया गया है।
प्रोसेसर: vivo ने अपने इस फोन मे प्रोसेसिंग के लिए स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया है। जो 4 नैनोमीटर पर बना है। इसमें आलवा इस फोन मे ग्राफिक के लिए Adreno 720 जीपीयू दिया गया है।
मेमोरी: Vivo V40 मे 8GB और 12GB LPDDR4X रैम के साथ 256GB और 512GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
डिस्प्ले: इसमें 6.78-इंच का एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। जिसपर 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2800 × 1260 Px रिजॉल्यूशन दिया गया है।
कैमरा: Vivo V40 के रियर यानी बेक पेनल मे OIS के साथ 50MP का मेन कैमरा और ऑरा लाइट तथा ZEISS लेंस के साथ 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo V40 मे 50MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी: रही बात बैटरी की तो Vivo V40 मे पावर बैकअप के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है। जिसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट दिया गया है। लगे हाथ बता दे Vivo V40 के साथ चार्जर दिया गया है। चार्जर अलग से खरीदना पड़ेगा
आगे पड़े
12GB रैम, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP कैमरा वाला Oppo Reno 12F के प्राइस और स्पेसिफिकेशन यहां जाने