Vivo X Fold 3 Pro Launch Date जानिए 2024 का पहले Fold कब होगा लॉन्च

Vivo X Fold 3 Pro: 2024 का पहले Fold फोन Vivo की और से बहुत जल्द लॉन्च होने जा रहा है, बता दे Vivo अपने इस फ़ोन को भारत मे लॉन्च करे के लिए पूरी तरह से तैयारी क्योंकि यह फोन चीन मे लॉन्च हो चुका है, 2024 का पहले Fold फोन Vivo X Fold 3 Pro के नाम से पेश किया जाएगा।  यही नहीं इस लाइन में सैमसंग का भी Fold फोन शामिल है जिसे Samsung Galaxy Z Fold 6 के नाम से लॉन्च किया जायगा।

लेकिन Galaxy Z Fold 6 कब लॉन्च होगा इसकी कई खबर है, लेकिन Vivo X Fold 3 Pro  लॉन्च हो के लिए पूरी तरह से तैयार है। वही बाजार में अफवाह है की Vivo का Fold फोन कैमरा और परफॉर्मेंस के मामले में Samsung Galaxy Z Flip 6  को पीछे छोड़ने वाला है। तो आइये जानते है, Vivo X Fold 3 Pro Launch Date और कुछ Specification…

Vivo X Fold 3 Pro Launch Date

images by vivo official website
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मिली जानकारी के अनुसार Vivo X Fold 3 Pro की भारत मे आगे महीने 6 जून को लॉन्च हो सकता है। वही इस फ़ोन का माइक्रोसाइट Vivo की ऑफिशल वेबसाइट पर लाइव चुका है, जहा आप डिस्क्लेमर सेक्शन को जरा गौर से पढ़ेंगे तो वहां अब बड़े आसानी से देख सकते है की या फोन 6 जून को लॉन्च किया जाएगा। आगे फोन के Specification पड़ सकते है।

Vivo X Fold 3 Pro Specification

Vivo X Fold 3 Pro
images by vivo official website

रही बात Specification की तो बाजार में अफवाह है कि Vivo X Fold 3 Pro भारत में सबसे पतला और हल्का Fold फोन होने वाला है, क्योंकि इस फोन को Fold करने पर इस का वजन 236 ग्राम और मोटाई 11.2 मिमी बताई गई है। इसके आलवा इस फोन मे AI फीचर्स के भी दिए गए हैं जिसमें जेमिनी एआई और एआई नोट असिस्ट के साथ एआई ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट और एआई स्क्रीन ट्रांसलेशन जैसी फीचर्स शामिल है।

इन्हे भी पड़े: Best camera phones under ₹25000 in 2024: 2024 में ₹25000 से कम कीमत वाले सर्वश्रेष्ठ कैमरा फोन

परफॉर्मेंस

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार Vivo X Fold 3 Pro भारत का पहले Fold फोन होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा।

Vivo X Fold 3 Pro
images by vivo official website

डिस्प्ले

रही बात डिस्प्ले की तो मिली जानकारी के अनुसार Vivo X Fold 3 Pro मे 8.03 इंच की इनर डिस्प्ले दे सकते है, जिसमे 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल सकता है।

कैमरा

कैमरा की तो बात करे तो इस संबंध में कोई भी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है लेकिन लीक से मिली जानकारी के अनुसार Vivo X Fold 3 Pro के बेक पेनल मे ZEISS ब्रांडेड के ट्रिपल कैमरा सेटअप दिए गए हैं, जिसमे एक 10x जूम वाला पेरिस्कोप लेंस हो सकता है।

अभी फिलहाल इतनी ही जानकारी सामने आगे की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे साथी इसी तरह के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

Leave a Comment