Vivo Y200 Pro 16GB रैम और 64MP कैमरा के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, चेक करे प्राइस

Vivo Y200 Pro: 2024 मे लगातार सबसे ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली कंपनी Vivo है, इसकी बीच Vivo ने अपनी Y200 सीरीज के तहद एक नया स्मार्टफोन 16GB रैम और 64MP कैमरा के साथ भारत लॉन्च किया, जिसे Vivo Y200 Pro के नाम से पेश किया गया। बात दे Vivo ने अपनी Y200 सीरीज की शुरुआत कुछ दिन पहले चीन में की थी जिसके तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे।

जिनमे में Vivo Y200 Pro, Vivo Y200GT और Vivo Y200t स्मार्टफोन शामिल है। वही आज इन तीनो स्मार्टफोन मे से केवल Vivo Y200 Pro भारत मे लॉन्च किया। इस फोन मे यूएसबी टाइप सी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 7 5G बैंड और धूल व पानी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं तो लिए जानते Vivo Y200 Pro Price और Specification…

Vivo Y200 Pro Price

Vivo Y200 Pro
images by vivo official website
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo Y200 Pro की केवल एकमात्र वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, 8GB रैम और 256GB स्टोरी जिसकी कीमत 24,999 रुपये है, बैंक ऑफर्स की बात करे तो बस कुछ ही दिनों के लिए बैंक ऑफर्स दिए जाएंगे जहां एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एसबीआई कार्ड का इस्तेमाल कर खरीदारी करने पर 1,500 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है और यह ऑफर सिर्फ और सिर्फ आज से 31 मई तक ही दी जाएगा।

Vivo Y200 Pro Specification

Vivo Y200 Pro
images by vivo official website

Specification की बात करे तो Vivo Y200 Pro मे सिल्क ग्रीन और सिल्क ब्लैक जैसे दो कलर ऑप्शन दिए गए है, वही इस फोन मे IP54 रेटिंग, 44वॉट फास्ट चार्ज, 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा 16GB रैम और एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले जैसे Specification दी गई है। जिन्हें आगे जिन्हे में पढ़ सकते हैं।

इन्हे भी पड़े: Best camera phones under ₹25000 in 2024: 2024 में ₹25000 से कम कीमत वाले सर्वश्रेष्ठ कैमरा फोन

परफॉर्मेंस और मेमोरी

रही बार परफॉर्मेंस की तो इस फोन मे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वही Vivo Y200 Pro के केवल एकमात्र वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं जिसमें 256GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 8GB एक्सटेंटेड रैम दिया गया है। मतलब यूजर 16GB तक रैम इस्तेमाल कर सकता है।

Vivo Y200 Pro
images by vivo official website

डिस्प्ले

Vivo Y200 Pro मे 1300 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2400 × 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली पंच होल 6.78 इंच की एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है।

कैमरा

रही बात कैमरा की तो Vivo Y200 Pro मे फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें OIS के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP बोकेह कैमरा दिया गया है। वही फ्रंट कैमरा की बात करें सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo Y200 Pro
images by vivo official website

बैटरी

अभी तक आप इस फोन के बारे मे सब कुछ जान चुके है केवल इस फोन की बैटरी को छोड़कर तो बात करे इस फोन की बैटरी की तो पावर बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी की का इस्तेमाल किया गया है जिसे चार्ज करने के लिए 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद और भी इसी तरह के डिटेल में स्मार्टफोन के बारे में जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें।

Leave a Comment