मात्र 15,000 रुपये मे 50MP कैमरा और मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ Vivo Y28s 5G लॉन्च, चेक करे डिटेल

इस साल सबसे ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली कंपनी Vivo ने एक बात फिर अपना एक बजट स्मार्टफोन ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया, जिसे Vivo Y28s 5G के नाम से उतारा गया। इस फोन मे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 14 का सपोर्ट दिया गया है, वही इसमें MediaTek Dimensity 6300 आक्टाकोर प्रोेसेसर, 16GB तक रैम, और 5,000mAh की बैटरी के साथ 50MP का कैमरा दिया गया है। तो आइये जानते है, पूरी डिटेल…

Vivo Y28s 5G Price

Vivo Y28s 5G
Vivo Y28s 5G
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo Y28s 5G लॉन्च तो हो चुका है, लेकिन कंपनी की ओर से केवल इस फोन के स्पेसिफिकेशन डिटेल के बारे मे बताया गया है। कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कुछ बड़े टेक वेबसाइट का कहना है इस फोन की कीमत लगभग 15,000 रुपए के आस-पास हो सकती है। आगे स्पेसिफिकेशन डिटेल जान सकते है।

Vivo Y28s 5G Specification

Vivo Y28s 5G
Vivo Y28s 5G

Vivo का या फोन मोका ब्राउन और ट्विंकल पर्पल जैसे दो कलर मे लॉन्च हुआ है। इसके रियर मे 50MP का मेन कैमरा और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वही इस फोन मे 5,000 की बड़ी बैटरी, 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड, IP54 रेटिंग, 90Hz डिस्प्ले और पंच-होल स्क्रीन दी गई है।

प्रोसेसर: vivo ने अपनी इस नये फोन मे प्रोसेसिंग के लिए MediaTek Dimensity 6300 आक्टाकोर प्रोेसेसर दिया है। जो 6 नैनोमीटर पर बना है, और अधिकतम 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर कर सकता है।

मेमोरी: इसमें 6GB और 8GB फिजिकल रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम दिया गया है। जिसे यूजर 14GB तक और 16GB तक रैम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

डिस्प्ले: Vivo Y28s 5G मे पंच-होल डिजाइन वाली 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है। जिसमे 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए Vivo Y28s 5G के बेक पेनल यानी रियर मे 50MP का मेन कैमरा और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी: रही बात बैटरी की तो मिली जानकारी के अनुसार Vivo Y28s 5G पावर बैकअप के 5,000mAh की बैटरी दी गई है। जिसे फटाफट चार्ज करने के लिए 15वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद और भी इसी तरह किसी भी स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानने के लिए ऊपर या नीचे दिए गए लिंक से हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें…

मात्र 7,699 रुपए मे रियलमी ने लांच किया अपना बजट स्मार्टफोन Realme C61, जिसमे 5,000 की बैटरी दी गई है

स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर वाला Honor 200 Pro भारत मे होगा लॉन्च! क्योंकि बीआईएस साइट पर दिखा फोन

iQOO के दो पावरफुल अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO Neo 9s Pro+ और iQOO Z9 Turbo+ के स्पेसिफिकेशंस लीक

Leave a Comment