आने वाले कुछ दिनों के अंदर Vivo लॉन्च कर सकता है। अपना एक नया बजट स्मार्टफोन, जिसे Vivo Y28s 5G के नाम से मार्केट में उतारा जाएगा। वही इस फोन के लॉन्च से ही सारे स्पेसिफिकेशन डिटेल लीक हो चुका है। और इस फोन के स्पेसिफिकेशन डिटेल को देखकर ऐसा लगता है इस फोन की कीमत 15,000 से 20,000 रुपए के आसपास हो सकती है।
इसके लीक स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300, 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 8GB एक्सटेंडेड रैम मिल सकती है। टोटल 16GB रैम का सपोर्ट, आगे पूरी डिटेल जान सकते है।
Vivo Y28s 5G Specification (लीक)
Vivo के इस नये अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Y28s 5G मे पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड और 50MP कैमरा दे सकते है। वही इसमें 6 नैनोमीटर पर बना प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी और 8MP सेल्फी कैमरा के साथ हाई ब्राइटनेस मिल सकती है।
प्रोसेसर: लीक से मिली जानकारी के अनुसार Vivo के इस नये अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Y28s 5G मे MediaTek Dimensity 6300 आक्टाकोर प्रोेसेसर मिल सकता है। जो 6 नैनोमीटर पर बना है और अधिकतम 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।
मेमोरी: Vivo Y28s 5G मे 8GB तक फिजिकल रैम और 8GB एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट दिया जा सकता है। वही फोन की सारे डाटा स्टोर रखने के लिए 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।
डिस्प्ले: इसमें पंच-होल डिजाइन वाली 6.56 इंच की डिस्प्ले दे सकते है। जिसमे 90Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
कैमरा: मिली जानकारी के अनुसार Vivo Y28s 5G मे 50MP का माने कैमरा और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दे सकते है।
बैटरी: Vivo के इस नये अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Y28s 5G मे पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। जिसे फटाफट चार्ज करने के लिए 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद और भी इसी तरह किसी भी स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें…
200MP कैमरा वाला Redmi Note 13 Pro 5G एक बार फिर नये कलर मे लॉन्च, चेक करे पूरी डिटेल
108MP कैमरा के साथ Infinix का नया लो बजट स्मार्टफोन Infinix Note 40 5G लॉन्च, चेक करे प्राइस
Oppo Reno 11 का एक और वर्जन Oppo Reno 11A 64MP कैमरा और 8GB रैम के साथ लॉन्च, चेक करे प्राइस