Samsung जो अपने प्रीमियम स्मार्टफोन के कारण जाना जाता है, वही सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो Samsung F15 है

Samsung F15 मे 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6100 प्लस 5G प्रोसेसर, ऑक्टा कोर 2.2 गीगाहर्ट्ज़, डुअल कोर CPU और 6GB रैम मिलता है

इस फोन के Rear Camera मे ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का वाइड एंगल कैमरा और 2MP Macro कैमरा,वही Front में 13MP का वाइड एंगल लेंस सेल्फी कैमरा मिलता है। 

इसके Rear Camera से हम फुल एचडी वीडियो @30fps मे रिकॉर्ड कर सकते हैं वही Front कैमरे से भी फुल एचडी वीडियो @30fps मे रिकॉर्ड कर सकते हैं, 

Samsung F15 मे हमे 6.5 in का Super AMOLED डिस्प्ले, 1080x2340 px का रेजोल्यूशन, 396 PPI का पिक्सेल डेंसिटी और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है ।

इस फोन मे हमे 6000 mAh की Li-ion बैटरी और 25W का यूएसबी टाइप सी फास्ट चार्जर मिलता है, जो 100℅ चार्ज एक घंटे के अंदर कर देता है।

Samsung F15 मे हमे लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन 14 का सपोर्ट मिलता है, वही इस फोन मे हमे 4GB रैम + 128GB स्टोरेज  और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट देखने को मिलती है

इस फोन के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत  ₹11,999  और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट ₹14,999 है। 

आपको बता दे सैमसंग का यह फोन अब तक का सबसे बजट और सस्ता 5G स्मार्टफोन है शायद से इस प्राइस रेंज में आपको कोई दूसरा बजट स्मार्टफोन 5G देखने को मिले। 

इस वेब स्टोरी में हमने Samsung F15 की  सारी जानकारी आपके साथ साझा की अगर हमारी  द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।