डुअल सेल्फी कैमरा के साथ Xiaomi का पहला स्मार्टफोन Xiaomi 14 Civi भारत मे लॉन्च होने जा रहा है, चेक करे डीटेल

डुअल सेल्फी कैमरा के साथ Xiaomi लॉन्च करने जा रहा है, भारत मे अपना पहला स्मार्टफोन , जिसे Civi सीरीज के तहद Xiaomi 14 Civi के नाम से पेश किया जाएगा। बता दे Xiaomi 14 Civi 2024 का पहला स्मार्टफोन है, जिसे डुअल सेल्फी कैमरा के भारत मे लॉन्च किया जाएगा। वही Xiaomi ने ग्लोबल तोर पर अपने लोकल मार्केट चीन मे कुछ दिन पहले डुअल सेल्फी कैमरा के साथ के एक फोन लॉन्च किया था, जिसे Xiaomi 4 Civi के नाम से पेश किया था।

बात करे Xiaomi 14 Civi की तो कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 14 Civi का एक टीजर जारी किया है जहां उन्होंने फोन के डिजाइन और लॉन्च डेट के बारे मे जानकारी शेयर की है। तो आइये जानते है, Xiaomi 14 Civi लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशंस..

Xiaomi 14 Civi Launch Date

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बात करे Xiaomi 14 Civi के लॉन्च डेट की तो Xiaomi India के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से मिली जानकारी के अनुसार 14 Civi भारत मे 12 जून को लॉन्च किया जाएगा।

Xiaomi 14 Civi Specification

Xiaomi 14 Civi
images by mi official website

कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार 14 Civi मे स्लाइस एडिशन, मेटचा ग्रीन नैनोटेक और शैडो ब्लैक क्लासिक जैसे तीन कलर ऑप्शन दिए जाएगा। वही फोन के बेक पेनल मे सर्कुलर कैमरा मॉडल के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और सबसे खास बातें इस फोन की जो है वह इस फोन का फ्रंट कैमरा क्योंकि फ्रंट डुअल AI सेल्फी कैमरा दिया गया है। वही इस फोन मे 120Hz डिस्प्ले, 50MP मेन कैमरा और 67W टर्बो फर्स्ट चार्जिंग जैसे कई सारे स्पेसिफिकेशंस दिए गई, जिसे आगे इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक पड़ सकते है।

इन्हे भी पड़े: रियलमी का वाटरप्रूफ फोन Realme Narzo N65 5G लॉन्च जिसे गीले हाथों से भी चला सकते है, जानिए कितनी है कीमत

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस की बात करें तो मिली जानकारी के अनुसार Xiaomi 14 Civi मे 4 नैनोमीटर पर बनाकर क्वालकॉम कब तक का सबसे तेज प्रोसेशन स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 दे सकते है।

Xiaomi 14 Civi
images by mi official website

डिस्प्ले

रही बात डिस्प्ले की तो Xiaomi 14 Civi मे 120Hz डिस्प्ले दी सकते है। जिसमे 1.5K रेजोल्यूशन मिल सकता है, इसके अलावा फोन मे कितना साइज का डिस्प्ले दिया जाएगा, इस चीज का खुलासा नही है।

कैमरा

Xiaomi 14 Civi मे बेक पेनल मे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ,12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा शामिल है, वही फ्रंट में 32MP +32MP का डुअल AI सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Xiaomi 14 Civi
images by mi official website

बैटरी

रही बात बैटरी की तो Xiaomi की अधिकारी वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार पावर बैकअप के लिए 4700mAh की बैटरी दे सकते हैं जिसे फटाफट चार्ज करने के लिए 67W टर्बो फर्स्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।

अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद और भी इसी तरह के किसी भी फोन के बारे में डिटेल में जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

Leave a Comment